hi_tn/1ch/22/09.md

1.4 KiB

सामानय जानकारी

दाऊद सुलैमान को बतात है कि यहोवा ने उसे कया कहा था।

उसको चारों ओर

इसका मतलब है कि इस्राएल के पास हर एक स्‍थान पर।

उसके दिनों में

“जब वह इस्राएल पर राज्‍य करता था”।

वही मेरे नाम का भवन बनाएगा

“मेरे लिए भवन बनाएगा”।

वही मेरा पुत्र ठहरेगा और मैं उसका पिता ठहरूँगा,

“परमेश्‍वर सुलैमान के साथ ऐसा व्‍यवहार करता है मानों वे परमेश्‍वर का पुत्र हों”।

उसकी राजगद्दी को मैं इस्राएल के ऊपर सदा के लिये स्थिर रखूँगा।’

यहाँ राजा के “राजगद्दी“ के अधिकार को दर्शाता है जैसे कि “मैं हमेशा के लिए इस्राएल में अपने वंशजो पर राज्‍य करेगा”।