hi_tn/1ch/17/09.md

1.7 KiB

सामानय जानकारी:

परमेश्‍वर लागातार और दाऊद को संदेश देना जारी रखते है।

उसको स्थिर करूँगा

यह दर्शाता है कि परमेश्‍वर ने इस्राएलियों कों ऐसे रखा जैसे जमीन पर एक पौधा रखा जाता है जैसे कि “मैं उन्‍हे वहाँ बसाऊँगा”।

के ऊपर न्यायी ठहराता था

कई पीढ़ियों की समय की अव्‍धि के दिनों को दर्शाता है जैसे कि “जब मैं आज्ञा दूँ”।

मैं अपनी प्रजा इस्राएल के ऊपर

अधिकार होना किसी से ऊपर होने को दर्शाता है जैसे कि “मैं अपने इस्राएल के लोगों को देता हुँ”।

तेरे सब शत्रुओं को… मैं तुझे भी बताता हूँ

यह शब्‍द “तुझे” और “तेरे” दाऊद को दर्शाते है।

दबा दूँगा

व्‍यक्‍ति को बनाने के लिए।

तेरा घर बनाये रखेगा

यहोवा दाऊद को घर देते हुए बहुत सारे वंशज पर राज्‍य करने के लिए देते है।