hi_tn/1ch/15/27.md

1.4 KiB

दाऊद, और यहोवा की वाचा का सन्दूक उठानेवाले सब लेवीय और गानेवाले और गानेवालों के साथ राग उठानेवाले का प्रधान कनन्याह, ये सब तो सन के कपड़े के बागे पहने थे,

दाऊद, लेवियों और गायकों ने सभी ने बढ़िया सनी के कपड़े पहने थे”।

सन के कपड़े

यह एक तरह का चिकना, मजबूत कपड़ा है।

कनन्याह

यह एक व्‍यक्‍ति का नाम है।

इस प्रकार सब इस्राएली यहोवा की वाचा के सन्दूक को जयजयकार करते,

“तो इस्राएलियों की एक बड़ी बीड़ ओबेदेदोम के घर से यरूशलेम के लिए यहोवा की वाचा के सन्दूक को लाए”।

झाँझ

“यहोवा ने दाऊद के राज्‍य को सम्‍मान देते है ताकि इस्राएल के लोगों की मदद हो सके”। (13:7)