hi_tn/1co/06/09 .md

20 lines
1.9 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2017-08-29 21:40:57 +00:00
# क्या तुम नहीं जानते
वह इस बात पर बल देता है कि उन्हें तो इस तथ्य का ज्ञान होना चाहिए था। वैकल्पिक अनुवाद: “तुम तो यह जानते ही हो” )
# परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे
न्याय के समय परमेश्वर उन्हें धर्मी नहीं ठहराएगा और वे अनन्त जीवन नहीं पाएंगे”।
# पुरूषगामी
पुरूष के साथ संभोग करने वाला आवश्यक नहीं कि वह पैसा ले।
# समलैंगिक संबन्ध रखनेवाले
पुरूष के साथ संभोग करे
# चोर
“चोरी करने वाले” या “लूटनेवाले”
# लोभियों
वैकल्पिक अनुवाद: "वे मनुष्य जो माल संचय करते हे जिससे अन्य लोग वंचित रह जाते हैं।"
# अन्धेर करने वाले
वैकल्पिक अनुवाद: “धोखा देने वाले” या “विश्वासघात करने वाले-चोरी करने वाले”(यू.डी.बी.)
# धोए गए
परमेश्वर ने तुम्हें शुद्ध कर दिया है
# और पवित्र हुए
परमेश्वर ने तुम्हें पवित्र कर दिया है।
# धर्मी ठहरे
परमेश्वर ने तुम्हें अपने साथ उचित संबन्ध में कर लिया है