hi_tn-temp/rom/16/12.md

1.1 KiB

x

पौलुस रोम की कलीसिया में अनेक विश्वासियों का नाम लेकर नमस्कार कर रहा है (देखें: और )

त्रूफैना... त्रूफोसा.... पिरसिस

स्त्रियों के नाम हैं

रुफुस... असुंक्रितुस... फिलगोन.... हिर्मेस... पत्रुबास.... हिर्मास

ये पुरूषों के नाम हैं

प्रभु में चुना हुआ है

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य क्रिया द्वारा भी किया जा सकता है, “जिसे प्रभु ने विशेष गुणों के कारण चुन लिया है”। (यू.डी.बी.)

उसकी माता को जो मेरी भी माता है

“मैं उसकी माता को अपनी माता भी मानता हूँ”