hi_tn-temp/rom/13/03.md

2.2 KiB

इसलिए

इसलिए - पौलुस समझाता है और यदि सरकार किसी को दोषी ठहराए तो क्या होगा।

हाकिम डर का कारण है नहीं है

शासक भले मनुष्य के लिए डर का कारण नहीं है

अच्छा काम कर.... यदि तू बुराई करे

मनुष्य अच्छे कामों या बुरे कामों से पहचाना जाता है

यदि तू हाकिम से निडर रहना चाहता है

वैकल्पिक अनुवाद, “मैं बताता हूँ कि तुम सरकार से निडर कैसे रह सकते हो”।

सराहना होगी

भलाई करनेवालों की सरकार भी प्रशंसा करेगी

वह तलवार व्यर्थ लिए हुए नहीं है

“उसके हाथ में दण्ड देने का अधिकार है और वह मनुष्यों को दण्ड देगा”।

तलवार लिए हुए है

रोमी प्रशासक अपने अधिकार के प्रतीक स्वरूप एक छोटी तलवार रखते थे।

क्रोध के अनुसार बदला लेनेवाला

“बुराई के प्रति सरकार के क्रोध को व्यक्त करने के लिए जो व्यक्ति मनुष्य को दण्ड देता है”।

न केवल उस क्रोध के डर से आवश्यक है वरन् विवेक भी यही गवाही देता है।

“इसलिए ही नहीं कि सरकार तुम्हें दण्ड दे परन्तु परमेश्वर के समक्ष अपना विवेक स्वच्छ रखने के लिए भी”।