hi_tn-temp/rom/12/17.md

1.0 KiB

x

12:17 - में पौलुस विश्वासियों को समझाता हूँ कि बुराई करने वालों के साथ कैसा व्यवहार करें।

बुराई के बदले किसी से बुराई न करो

“तुम्हारे साथ जिसने बुराई की है उसके साथ बुराई मत करो”।

जो बातें सब लोगों के निकट भली हैं उनकी चिन्ता किया करो।

“ऐसे काम करो जिन्हें सब लोग अच्छा मानते हैं”

तुम भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो

“यथासंभव प्रयास करके सबके साथ मेल मिलाप रखो”

जहाँ तक हो सके

“जितना तुम्हारे वश में है”