hi_tn-temp/rom/12/03.md

1.5 KiB

उस अनुग्रह के कारण जो मुझ को मिला है

यहाँ “अनुग्रह” से पौलुस का अभिप्राय है परमेश्वर द्वारा पौलुस का प्रेरित होना और कलीसिया का अगुवा होना चुना जाना। वैकल्पिक अनुवाद, “क्योंकि परमेश्वर ने मुझे प्रेरित होने के लिए अनमोल चुना है”

जैसा समझना चाहिए उससे बढ़कर कोई भी अपने को न समझे।

“कि कोई यह न समझे कि वह दूसरे से बढ़कर है”।

सुबुद्धि के साथ अपने को समझे

इसका अनुवाद नए वाक्य में किया जा सकता है, “परन्तु तुम अपने को क्या समझते हो बुद्धि से समझो”।

जैसा परमेश्वर ने हर एक को विश्वास परिमाण के अनुसार बाँट दिया है

“क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हें उचित समझने के लिए विश्वास का परिमाण दिया है।”