hi_tn-temp/rom/09/14.md

1.4 KiB

इसलिए हम क्या कहें?

पौलुस उनसे उत्तर की खोज नहीं कर रहा है वह प्रश्न पूछने के द्वारा वह उस भ्रम को दूर कर रहा है कि परमेश्वर धर्मी नहीं है।

कदापि नहीं।

“असंभव है”। या “निश्चय ही नहीं” यह अभिव्यक्ति दृढ़ता से इन्कार करती है कि ऐसा होने की संभावना है। आप अपनी भाषा में ऐसी ही अभिव्यक्ति को काम में लेना चाहेंगे।

क्योंकि वह मूसा से कहता है

“क्योंकि परमेश्वर ने मूसा से कहा है”

अतः यह न तो चाहने वाले की, न दौड़ने वाले की

“यह मनुष्यों के चाहने या उनके कठोर परिश्रम से नहीं”।

न दौड़ने वाले की

पौलुस एक धावक की तुलना लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम करनेवाले से करता है।