hi_tn-temp/rom/08/14.md

1.0 KiB

जितने लोग परमेश्वर के आत्मा के चलाए चलते हैं

कर्तृवाच्य क्रिया के साथ वैकल्पिक अनुवाद, “जिन्हें परमेश्वर ने चुन लिया है”।

क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली कि डरे

“क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हें वह आत्मा नहीं दी जो तुम्हें फिर से पाप का दास बनाए और परमेश्वर के दण्ड से डरनेवाला बनाए।”

जिससे हम पुकारते हैं

“जो हमें पुकारने की प्रेरणा देती है”

हे अब्बा, हे पिता

अरामी भाषा में अब्बा का अर्थ है पिता