hi_tn-temp/rom/05/01.md

1.4 KiB

अतः

“इस कारण”

हम... अपने

"हम और अपना" यह दो शब्द सब विश्वासियों के लिए हैं और समाविष्ट करना हैं

अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा

“अपने प्रभु यीशु मसीह के कारण”

जिसके द्वारा विश्वास के कारण उस अनुग्रह तक जिसमें हम बने हैं।

पौलुस कृपा प्राप्त विश्वासियों की तुलना उस मनुष्य से करता है जो एक राजा के सम्मुख खड़ा होने के योग्य होता है। क्योंकि हम यीशु में विश्वास करते हैं परमेश्वर के कृपापात्र होकर उसके समक्ष उपस्थित हो सकते हैं।

परमेश्वर की महिमा की आशा पर ध्यान करें।

“हम आनन्द करते है क्योंकि हमें परमेश्वर की महिमा के अनुभव की आशा है।”