hi_tn-temp/php/04/21.md

1.1 KiB

हर एक पवित्र जन को जो यीशु मसीह में है नमस्कार।

“वहां जो भी मसीह यीशु का है उसे नमस्कार कहना”

भाई

भाई के सहकर्मी या पौलुस की सेवा करने वाले। वैकल्पिक अनुवाद“साथी विश्वासी”।

जो कैसर के घराने के हैं

कैसर (राजा) के महल के परिचारक व विशेष करके वे विश्वासी जो राज महल में सेवारत हैं”।

तुम्हारी आत्मा के साथ रहें

पौलुस विश्वासियों के लिए आत्मा शब्द काम में लेता है जिसके द्वारा विश्वासी परमेश्वर से संबन्ध स्थापित कर पाता है। “तुम्हारे साथ”