hi_tn-temp/php/03/20.md

1.5 KiB

पर हमारा

“हम” में पौलुस अपने पाठकों को गिनता है

हमारा स्वदेश स्वर्ग पर है

“हमारा परिवार स्वर्ग में है”

हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने की बाट जोह रहे हैं।

“और हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु के वहां से लौट कर पृथ्वी पर आने की प्रतीक्षा में हैं”।

वह.... हमारी दीनहीन देह का रूप बदल कर

“वह.... हमारी दुर्बल पार्थिव देह को बदल देगा”

अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा

“जैसी उसकी महिमा की देह है वैसी बना देगा”

अपनी शक्ति के उस प्रभाव के अनुसार

“इसका अनुवाद एक नए कतृवाच्य वाक्य में किया जा सकता है, “वह हमारी देह का रूपान्तर उसी शक्ति से करेगा जिसके द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में रखता है”।