hi_tn-temp/php/03/17.md

3.4 KiB

हे भाइयों तुम सब मिलकर।

पौलुस फिलिप्पी के विश्वासियो को अपना मसीही भाई मानता है।

मेरी सी चाल चलो

“जैसा मेरा स्वभाव है वैसे अपना स्वभाव भी रखो” या “मेरे जैसा जीवन जीओ”

पहचान रखो

“सावधानी से अवलोकन करो”

जिसका उदाहरण तुम हम में पाते हो

“जो मेरे जैसा जीवन जी रहे हैं” या “जो मेरे जैसे काम करते है”

जिनकी चर्चा मैंने तुमसे बार-बार की है।

“मैंने अनेक बार तुमसे कहा है”।

अब भी रो-रोकर कहता हूं

“और अब तक बड़े दुःख से कहता हूं”

वे अपने चाल चलन से मसीह के क्रूस के बैरी हैं”

यहां “मसीह के क्रूस” का अर्थ है मसीह के कष्ट और उसकी मृत्यु। बैरी वे है जो कहते हैं कि वे मसीह यीशु में विश्वास करते हैं परन्तु उसके जैसे कष्ट एवं मृत्यु भोगना नहीं चाहते हैं”। अनेकों का दावा है कि वे यीशु में विश्वास करते हैं परन्तु उनके व्यवहार से प्रकट होता है कि वे वास्तव में यीशु के विरोधी हैं जो कष्ट उठाकर क्रूस पर मरने के लिए भी तैयार था”।

उनका अन्त विनाश है

“एक दिन परमेश्वर उनको नष्ट कर देगा”

उनका ईश्वर पेट है

यहां “पेट” का अर्थ है भौतिक सुख विलास की लालसा। इसका अनुवाद हो सकता है, “वे परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करने से अधिक खाना-पीना और अन्य सांसारिक सुख की लालसा करते हैं।

वे अपनी लज्जा की बातों पर घमण्ड करते है।

“वे उन बातों पर गर्व करते हैं जो लज्जा की हैं”

पृथ्वी की वस्तुओं पर मन लगाए रहते हैं।

यहां “पृथ्वी की बातों” का अर्थ है सांसारिक सुख की बातें जिनसे परमेश्वर का सामना नहीं होता है”, वे केवल अपने सुख को खोजते हैं परमेश्वर को प्रसन्न करने की खोज नहीं करते “हम”