hi_tn-temp/php/03/15.md

1.4 KiB

हम में से जितने सिद्ध है, यही विचार रखें

“मैं सब विश्वासियों को प्रोत्साहित करता हूं जो विश्वासियों में दृढ़ हैं ऐसा भी विचार रखें”। पौलुस सब विश्वासियों से यही लालसा चाहता है जिसकी उसने सूची दी है।

तुम्हारे विचार से

“तुम” अर्थात जो पौलुस से सहमत नहीं

परमेश्वर भी तुम पर प्रगट कर देगा

“परमेश्वर तुम्हें स्पष्ट दर्शन देगा”

जो भी हो

पौलुस अपने पत्र के इस भाग का अन्त कर रहा है और मुख्य बात पर बल दे रहा है। इसका अनुवाद यह भी हो सकता है, “चाहे कुछ भी हो”

जहां तक हम पहुंचे हैं उसी के अनुसार चलें

“हमने जो सत्य सुना है उसी का अनुपालन करें”