hi_tn-temp/php/01/09.md

2.4 KiB

और भी बढ़ता जाए

“छलकता जाए”

ज्ञान और सब प्रकार के विवेक सहित

आप उनके जलने योग्य बातों को स्पष्ट कर सकते हैं, “जब हम परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाली बातों को अधिकाधिक स्पष्टता में सीखते और समझते हो”

मै यह प्रार्थना करता हूं

“मेरी प्रार्थना है कि”

उत्तम से उत्तम बातें

“परमेश्वर को प्रसन्न करनेवाली सर्वोत्तम बातें”

मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो और ठोकर न खाओ

“सच्चे बने रहो और ठोकर न खाओ” यह मनुष्य की नैतिकता को बल देने के लिए एक ही धातु के दो शब्द हैं।

“यीशु के पुनः आगमन पर तुम पूर्णत: निर्दोष रहो”

“प्रभु का दिन” या “न्याय का दिन”

और

“मैं” यह भी प्रार्थना करता हूं

भरपूर होते जाओ

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य में भी किया जा सकता है, “मसीह यीशु तुम्हें परमेश्वर का अधिकाधिक आज्ञाकारी बनाए”

धार्मिकता के फल से

यहां विश्वासी द्वारा परमेश्वर को अधिकाधिक आज्ञापालन की तुलना वृक्ष के फलों से की गई है

परमेश्वर की महिमा और स्तुति

इसका अनुवाद एक पृथक वाक्य में किया जा सकता है, “तुम्हारे भले कामों को देखकर मनुष्य परमेश्वर का गुणगान एवं सम्मान करें।