hi_tn-temp/php/01/03.md

1.3 KiB

मैं धन्यवाद करता हूं... विनती करता हूं

“मैं” अर्थात पौलुस

तुम्हें

अर्थात फिलिप्पी का विश्वासीगण

सुसमाचार के फैलाने में मेरे सहभागी रहे

पौलुस परमेश्वर को धन्यवाद दे रहा था कि फिलिप्पी के विश्वासी भी उसमें जैसे शुभ सन्देश प्रसारण कर रहे थे। “तुम शुभ सन्देश का जो प्रसारण कर रहे थे उसके लिए मैं परमेश्वर को धन्यवाद कहता हूं”।

मुझे... भरोसा है

“मैं निश्चित हूं”

जिसने तुम में अच्छा काम आरम्भ किया

“परमेश्वर जिसने... आरंभ किया” या “परमेश्वर जिसने आरंभ किया”

वही उसे... पूरा करेगा

“पूरा करने का काम करता रहेगा”