hi_tn-temp/mrk/02/23.md

1.2 KiB

देखा, ये सब्त के दिन वह काम क्यों करते हैं जो उचित नहीं?

"देख वे सब्त के यहूदी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।"

बालें तोड़ने और खाने लगे जो सब्त के दिन उचित नहीं

किसी के खेत से गेहूं तोड़कर खाना चोरी नहीं मानी जाती थी (देखें यू.डी.बी.) परन्तु प्रश्न इस बात का था कि क्या सब्त के दिन ऐसा विधि-सम्मत काम किया जा सकता है।

ये

गेहूं की बालें

गेहूं की बालें

गेहूं के पौधे का सबसे ऊपर का भाग जिसमें उस पौधे के पके हुए बीज होते हैं।

देख

वैकल्पिक अनुवाद, "ध्यान दो कि मैं क्या कहने जा रहा हूँ"