hi_tn-temp/mat/28/01.md

1.5 KiB

x

अब यीशु के पुनरूत्थान का वृत्तान्त आरंभ होता है

सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहले दिन पौ फटते ही

"सब्त के दिन सप्ताह होने के बाद रविवाद सूर्योदय से पूर्व"

दूसरी मरियम

"मरियम नाम की एक और महिला" या "याकूब और यूसुफ और यूसुफ की माता मरियम"

देखो

लेखक पाठकों को सूचित कर रहा है कि कोई आश्चर्यजनक बात होने जा रही है, आपकी भाषा में इसे व्यक्त करने की विधि होगी।

एक बड़ा भूकम्प हुआ, क्योंकि प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया।

संभावित अर्थ, (1) स्वर्गदूत ने आकर पत्थर को हटाया तो भूकम्प हुआ" (यू.डी.बी.) या (2) ये सब घटनाएं एक साथ हुई (यू.डी.बी.)

भूकम्प

भूकम्प अचानक ही भूमि हिलने लगी।