hi_tn-temp/mat/24/26.md

1.2 KiB

x

यीशु शिष्यों से अपने आगमन की चर्चा कर रहा है।

जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती जाती है, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा।

उसका आगमन बड़ी तेजी से होगा और सब उसे देखेंगे।

जहाँ लोथ हो वहाँ गिद्ध इकट्ठे होंगे।

संभावित अर्थः (1) जब मनुष्य का पुत्र आयेगा तब सब उसे देखेंगे और जान लेंगे कि वह आ गया है। (देखें यू.डी.बी.) या (2) जहाँ आत्मिकता में मृतक हो, झूठे भविष्यद्वक्ता वहाँ अवश्य होंगे कि उन्हें झूठी बातें सुनाएँ (देखें

गिद्ध

मृतक मनुष्यों या जानवरों को खाने वाले बड़े पक्षी।