hi_tn-temp/mat/15/21.md

1.1 KiB

x

यीशु द्वारा एक कनानी स्त्री की पुत्री को रोग-मुक्त करने का वृत्तान्त अब आरंभ होता है।

उस प्रदेश से एक कनानी स्त्री निकली

उस स्त्री ने इस्राएली सीमा के बाहर अपने देश से आकर इस्राएल में प्रवेश किया और यीशु को खोजा।

कनानी स्त्री

कनान देश तो उस समय था नहीं, "कनानी समुदाय की एक स्त्री"

मेरी बेटी को दुष्टात्मा बहुत सता रही है।

"मेरी बेटी को दुष्टात्मा के उत्पीड़न से बहुत परेशान है"।

उसने कुछ उत्तर नहीं दिया।

"कुछ नहीं कहा"