hi_tn-temp/mat/13/10.md

2.5 KiB

x

यीशु जनसमूह को दृष्टान्तों द्वारा परमेश्वर के राज्य के बारे में सिखा रहा है।

लोगों के लिए

शिष्यों को

तुम को स्वर्ग के राज्य के भेदों की समझ दी गई है पर उनको नहीं।

इसका अनुवाद सलंग्न जानकारी के साथ कर्तृवाच्य क्रिया में किया जा सकता है, "परमेश्वर ने तुम्हें स्वर्ग के राज्य के भेद को समझने की बुद्धि दी है परन्तु परमेश्वर ने इन लोगों को नहीं दी है।" या "परमेश्वर ने तुम्हें स्वर्ग के भेद समझने योग्य बनाया है परन्तु उसने इन्हें इस योग्य नहीं बनाया है"

तुम्हें

चेले

भेद

जो सत्य अब तक छिपा हुआ था उसे यीशु अब प्रकट कर रहा है, वैकल्पिक अनुवादः "रहस्य" या "गुप्त सत्य" (देखें यू.डी.बी.)

जिसके पास

"जिसमें समझ है" या "जो मेरी शिक्षा ग्रहण करता है"।

उसे दिया जायेगा।

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य वाक्य में किया जाए, "परमेश्वर उसे और समझ देगा",

उसके पास बहुत हो जाएगा।

"वह स्पष्ट समझ लेगा"।

जिसके पास कुछ नहीं है।

"जिसे समझ नहीं" या "जो मेरी शिक्षा को ग्रहण नहीं करता"

"जो कुछ उसके पास है वह भी ले लिया जाएगा"

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य वाक्य में किया जा सकता है। "परमेश्वर उससे वह भी ले लेगा जो उसके पास है"