hi_tn-temp/mat/12/48.md

812 B

x

यीशु के माता और भाइयों के आने पर उसे अपने आत्मिक परिवार को प्रकट करने का अवसर मिलता है।

कहने वाले को

जिसने यीशु को सन्देश दिया कि उसकी माता और उसके भाई उससे मिलना चाहते हैं।

कौन है मेरी माता? और कौन है मेरा भाई?

वैकल्पिक अनुवाद, "मैं बताता हूँ कौन मेरी सच्ची माता है और कौन मेरा सच्चा भाई है"।

जो कोई

"वह हर एक जन"