hi_tn-temp/mat/12/19.md

1.4 KiB

x

इस वृत्तान्त में भी वही दर्शाया गया है कि यीशु के कामों से भविष्यद्वक्ता यशायाह की एक भविष्यद्वाणी कैसे पूरी होती है। यशायाह ने परमेश्वर के शब्दों को ही लिखा था।

वह .... उसके

"सेवक" .

वह कुचले हुए सरकण्डे को न कुचलेगा।

"वह दुर्बलों को तुच्छ न जानेगा।"

कुचले हुए

"थोड़ा टूटा या क्षतिग्रस्त"

धुआं देती हुई बत्ती

धुआं देती हुई बत्ती, बुझाने के बाद जब दीपक की बत्ती धुआं देती है। इसका अर्थ है जो मनुष्य असहाय और बदकिस्मत हैं

जब तक

इसके लिए एक नया वाक्य लिखा जा सकता है, "वह ऐसा ही करेगा जब तक"

न्याय को प्रबल कराए।

"वह मनुष्यों को विश्वास दिलाता है कि वह न्यायी है"।