hi_tn-temp/mat/11/09.md

2.5 KiB

x

यीशु यूहन्ना जनसमूह से बपतिस्मा देने वाले ही की चर्चा करता है।

क्या देखने गए थे?

यहाँ भी यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से संबन्धित प्रश्नों का क्रम चल रहा है।

क्या किसी भविष्यद्वक्ता को देखने को?

यहाँ सर्वनाम बहुवचन में है और जनसमूह के लिए है।

भविष्यद्वक्ता से भी बड़े को।

"एक साधारण भविष्यद्वक्ता को नहीं", या "एक साधारण भविष्यद्वक्ता से भी अधिक महत्त्वपूर्ण मनुष्य को"

यह वही है।

"यह" अर्थात यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला।

जिसके विषय में लिखा है।

यहाँ "जिसके" वह संदर्भ अगले वाक्यांश में "अपने दूत" से है।

देख मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूँ जो तेरे आगे तेरा मार्ग तैयार करेगा।

यीशु भविष्यद्वक्ता मलाकी का उद्धरण देते हुए कह रहा है यूहन्ना वही दूत है जिसकी चर्चा मलाकी की पुस्तक में की गई है ।

मैं अपने दूत को तेरे आगे भेजता हूँ।

यहाँ सर्वनाम "मैं" परमेश्वर के लिए काम में लिया गया है। पुराने नियम की भविष्यद्वाणी का लेखक परमेश्वर के शब्दों को ज्यों का त्यों व्यक्त कर रहा है।

तेरे आगे

"तेरे सामने" या "तुम से आगे चलने के लिए" यहाँ "तेरे" एक वचन में है क्योंकि परमेश्वर मसीह से बातें कर रहा है।