hi_tn-temp/mat/10/42.md

1.4 KiB

x

इसके साथ ही यीशु अपने प्रेरितों को ग्रहण करने वालों के प्रतिफल की चर्चा समाप्त करता है।

पिलाए

"जो कोई भी पिलाए"

इन छोटों में से एक को मेरा चेला जानकर एक कटोरा ठंडा पानी पिलाए।

इन छोटों में से एक को मेरा चेला जानकर एक कटोरा ठंडा पानी पिलाए । इसका अनुवाद इस प्रकार भी हो सकता है, "क्योंकि वह मेरा शिष्य है इन छोटों में से किसी एक को भी" या "मेरे शिष्यों में छोटे से छोटे को भी ठंडा पानी पिलाए"।

वह किसी रीति से अपना प्रतिफल न खोएगा।

"वह मनुष्य निश्चय ही अपना प्रतिफल पाएगा"।

खोएगा।

"इन्कार किया जाएगा" अधिकार से इसका कोई संबन्ध नहीं है।