hi_tn-temp/mat/10/32.md

1.8 KiB

x

यीशु अपने शिष्यों को उनके आने वाले सताव की चर्चा कर रहा है, इसका आरंभ में हुआ है।

जो कोई मनुष्यों के आगे मुझे मान लेगा।

“जो मनुष्यों के सामने प्रकट करे कि वह मेरा शिष्य है” या “जो कोई मनुष्यों के समक्ष मेरे प्रति स्वामि-भक्ति स्वीकार करेगा”।

मान लेगा।

"स्वीकार करेगा" (यू.डी.बी.)

मनुष्यों के सामने

"मनुष्यों के समक्ष" या "दूसरों के समक्ष"

अपने स्वर्गीय पिता

यीशु स्वर्गीय पिता परमेश्वर के बारे में कह रहा है।

जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा इन्कार करेगा।

जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा इंकार करेगा "जो कोई मनुष्यों के सामने मेरा त्याग करेगा" या "जो मनुष्यों के समक्ष तुमसे विमुख होगा" या "जो मनुष्य के समक्ष मेरा शिष्य होना स्वीकार नहीं करेगा" या "जो मेरे प्रति स्वामिभक्ति का इन्कार करेगा"।