hi_tn-temp/mat/08/33.md

1.3 KiB

x

दुष्टात्मा ग्रस्त दोनों पुरूषों की मुक्ति का वृत्तान्त वहाँ समाप्त होता है।

उनके चरवाहे

"सूअरों को संभालने वाले सेवक"

जिनमें दुष्टात्माएं थी उनका सारा हाल कह सुनाया।

जिनमें दुष्टात्माएं थी उनका सारा हाल कह सुनाया , यीशु ने उन दुष्टात्माग्रस्त पुरूषों के साथ क्या किया।

देखो

यह कहानी के अगले भाग का आरंभ है। इसमें पिछली घटना की अपेक्षा अन्य जन हैं। आपकी भाषा में इसे व्यक्त करने का प्रावधान होगा।

सारे नगर के लोग।

इसका अर्थ यह नहीं कि नगर का हर एक जन परन्तु यह कि अधिकांश जन।

सीमा

सीमा , "नगर और आसपास का क्षेत्र।"