hi_tn-temp/mat/08/28.md

2.2 KiB

x

अब दो दुष्टात्माग्रस्त मनुष्यों की चंगाई का वृत्तान्त आरंभ होता है।

उस पार

"गलील सागर के दूसरी ओर"

गदरेनियों के देश में,

गदरेनियों के देश में, गदरेनियों का अर्थ है गदारा नगर के निवासी।

वे इतने प्रचण्ड थे कि कोई उस मार्ग से जा नहीं सकता था।

उनमें अन्तर्वासी दुष्टात्माएं ऐसी भयंकर थी कि मनुष्यों का वहाँ से आना जाना असंभव हो गया था।

देखो

यह कहानी के अगले भाग का आरंभ है। इसमें पिछली घटना की अपेक्षा अन्य जन हैं। आपकी भाषा में इसे व्यक्त करने का प्रावधान होगा।

हे परमेश्वर के पुत्र, हमारा तुझ से क्या काम?

यह पहला प्रश्न प्रतिरोधी है। (देखें यू.डी.बी. rc://*/ta/man/translate/figs-rquestion)

परमेश्वर के पुत्र

दुष्टात्माएं उसके इस नाम से प्रकट करती हैं कि यीशु का स्वागत नहीं है क्योंकि वह जो है सो है।

क्या तू समय से पहले हमें दुःख देने यहाँ आया है?

यह दूसरा प्रश्न भी विरोधी है जिसका अर्थ है "तू हमसे परमेश्वर द्वारा निर्धारित समय से पूर्व दण्ड देकर परमेश्वर की अवहेलना नहीं कर सकता"।