hi_tn-temp/mat/08/14.md

1.2 KiB

x

यह अनेकों की चंगाई का ही वृत्तान्त है।

यीशु जब पतरस के घर आया।

यीशु के साथ संभवतः उसके शिष्य थे (जिन्हें उसने "निर्देश दिए" देखें: यू.डी.बी.) यहाँ मुख्य बात है यीशु ने क्या कहा और किया, अतः शिष्यों का उल्लेख तब ही करें जब गलत अर्थ से बचना हो।

पतरस की सास

"पतरस की पत्नी की माता"

उसका ज्वर उतर गया।

यदि आपकी भाषा में इसका अर्थ यह समझा जाए कि ज्वर सोचने और करने की क्षमता रखता है तो इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, "वह स्वस्थ हो गई" या "यीशु ने उसे चंगा किया"।

उठ कर

"बिस्तरा छोड़ कर"