hi_tn-temp/mat/05/23.md

1.3 KiB

x

यीशु अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहा है, यह घटना में आरंभ हुई थी।

तू

यीशु जनसमूह से कह रहा है कि व्यक्तिगत रूप से उनका क्या होगा। "तू" और "तेरा" सब शब्द एकवचन में हैं परन्तु आपकी भाषा में इन्हें बहुवचन में अनुवाद करने की आवश्यकता होगी।

अपनी भेंट वेदी पर लाएं।

"भेंट चढाएं" या "भेंट लेकर आएं"।

तू स्मरण करे

"वेदी के निकट खड़ा हो और तुझे याद आये।"

तेरे भाई के मन में तेरे लिए कुछ विरोध है।

"यदि किसी को तेरे द्वारा की गई हानि स्मरण हो"।

पहले अपने भाई से मेल मिलाप कर ले।

"अपनी भेंट चढ़ाने से पहले अपने भाई से मेल कर।"