hi_tn-temp/luk/23/54.md

2.1 KiB

वह तैयारी का दिन था

“जिस दिन यहूदी अपने विश्राम दिवस सब्त के लिए तैयारी करते थे”

सब्त का दिन आरंभ होने पर था

“शीघ्र ही सूर्यास्त होने वाला था अर्थात सब्त का दिन आरंभ होने वाला था”। (यू.डी.बी.) यहूदियों का नया दिन सूर्यास्त से आरंभ होता था।

उसके साथ गलील से आई थी

“जो यीशु के साथ गलील से यात्रा करके आई थी”

पीछे-पीछे जाकर

यूसुफ और उसके साथ के लोगों के पीछे जाकर

कब्र को देखा

“उन स्त्रियों ने कब्र को देखा”

इसका शव किस रीति से रखा गया है

“उन स्त्रियों ने देखा कि उन पुरूषों ने यीशु का शव कब्र में कैसे रखा है”।

लौट कर

“वे जहाँ ठहरी हुई थी वहां लौट गई”, (यू.डी.बी.)

सुगन्धित वस्तुएं और इत्र

“यीशु की देह के दफन हेतु तैयार सामग्री”

विश्राम किया

“उन स्त्रियों ने कोई काम नहीं किया”

आज्ञा के अनुसार

“यहूदी विधान के अनुसार” या यहूदी विधान की अनिवार्यता के अनुसार” या “मूसा द्वारा दिए गए विधान की अनिवार्यता के अनुसार”