hi_tn-temp/luk/23/50.md

1.2 KiB

देखो

यह शब्द कहानी में एक नये मनुष्य के आगमन का बोध कराता है। अपनी भाषा में ऐसी अभिव्यक्ति है तो उसका उपयोग करें।

महासभा का एक सदस्य था

“वह यहूदी परिषद का सदस्य था”

सज्जन और धर्मी पुरूष था

“वह एक भला एवं सदाचारी मनुष्य था”

उनकी योजना और उनके इस काम से प्रसन्न नहीं था

“यूसुफ परिषद के निर्णय से और उनके इस काम से कि यीशु को मृत्यु-दण्ड दिया जाए प्रसन्न नहीं था।

अरिमतिया का रहनेवाला

“यूसुफ अरिमतिया नामक यहूदी नगर का निवासी था

बाट जोहनेवाली

“यूसुफ प्रतीक्षारत था”