hi_tn-temp/luk/22/69.md

3.1 KiB

x

(यीशु पुरनियों की परिषद से बातें कर रहा है)

अब से

“आज से” या “आज से आरंभ करके”

मनुष्य का पुत्र

यीशु इस उक्ति द्वारा मसीह का संदर्भ दे रहा था। उसका अभिप्राय था कि वह स्वयं के बारे में कह रहा था परन्तु पुरनियों को पूछ कर पता लगाना था कि वह क्या वास्तव में यही कह रहा था।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की दाहिनी ओर बैठा रहेगा।

यहूदी मानते थे कि कोई भी उस स्थान को ग्रहण नहीं कर सकता है। उनके लिए ऐसा कहने का अर्थ था “परमेश्वर के साथ परमेश्वर तुल्य होना”।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर

“महाप्रतापी परमेश्वर”, यहाँ परमेश्वर के सर्वोच्च अधिकार का विचार है।

तो क्या तू परमेश्वर का पुत्र है

परिषद के सदस्यों ने यीशु से यह प्रश्न किया क्योंकि वे चाहते थे कि यीशु स्पष्ट कहे कि वह परमेश्वर का पुत्र है जैसा उन्होंने उसकी बातों से अनुमान लगाया था। इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “तूने ऐसा कहा तो क्या तू वास्तव में परमेश्वर का पुत्र है”?

तुम आप ही कहते हो, क्योंकि मैं हूं

“हां, ठीक वैसे ही जैसे तुम कहते हो”।

अब हमें गवाहों की क्या आवश्यकता है?

यह एक आलंकारिक प्रश्न है। इसका अर्थ है, “हमें और अधिक गवाही नहीं चाहिए।

उसके मुंह से सुन लिया है

इस मुहावरे में मनुष्य के लिए उसके एक अंग (मुंह) का उपयोग किया जाता है। इसका अर्थ है “सीधा उसी से” इससे इस तथ्य पर बात पर बल है कि यीशु ने स्वयं ही वह बात कह दी जिसका वे उस पर दोष लगा रहे थे।