hi_tn-temp/luk/22/17.md

1.3 KiB

धन्यवाद किया

“उसने परमेश्वर को धन्यवाद दिया”

और कहा

“अपने शिष्यों से कहा”

आपस में बांट लो

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “इस दाखरस को आपस में बांट लो” या “सब इसमें से पीओ”

मैं तुमसे कहता हूँ

यह उक्ति यीशु की आगे की बात को महत्त्व पर बल देती है।

दाख का रस

“अंगूर का रस” अंगूर के रस को खमीर करके यह दाखरस बनाया जाता था।

जब तक परमेश्वर का राज्य न आए

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “जब तक परमेश्वर के राज्य की स्थापना न हो” या जब तक परमेश्वर अपना राज्य स्थापित न करे” या जब तक परमेश्वर अपने राज्य में शासन न करे”