hi_tn-temp/luk/20/34.md

2.3 KiB

इस युग की सन्तानों में

“इस संसार के लोगों में” या इस युग के मनुष्यों में” यह स्वर्गिक प्राणियों या पुनरूत्थान के बाद के मनुष्यों में अन्तर प्रकट करता है।

विवाह होता है

उस संस्कृति में कहा जाता था कि पुरूष स्त्री से विवाह करता है और स्त्री विवाह में पुरूष को दी जाती है। इसका अनुवाद इस प्रकार हो सकता है, “विवाह करते है”

जो लोग इस योग्य ठहरेंगे

“जिन्हें परमेश्वर ने योग्य स्वीकार किया है”

मरे हुओं के जी उठने को प्राप्त करें

“पुनरुत्थान प्राप्त करे” या “फिर जी उठें”।

वे न विवाह करेंगे ओर न विवाह में दिए जाएंगे

“विवाह नहीं करेंगे”, यह पुनरूत्थान के बाद है

वे फिर मरने के भी नहीं

इसका अनुवाद हो सकता है, “वे फिर कभी नहीं मरेंगे”, पुनरूत्थान के बाद।

परमेश्वर की भी सन्तान होंगे

“परमेश्वर की सन्तान”

पुनरुत्थान की सन्तान

“मृतकों में से जी उठे लोग”

पुनरुत्थान की सन्तान होने से परमेश्वर की भी सन्तान होंगे

इसका अनुवाद हो सकता है, “मृतकों में से जी उठने के द्वारा वे परमेश्वर की सन्तान होंगे”।