hi_tn-temp/luk/20/27.md

1.2 KiB

जो कहते थे कि मरे हुओं का जी उठना है ही नहीं।

इस वाक्यांश से सदूकियों को यहूदियों का एक पंथ माना जाता है जो कहता था कि पुनरुत्थान नहीं होता है। इसका अर्थ यह नहीं समझा जाए कि सदूकियों में कुछ पुनरुत्थान को नहीं मानते थे और कुछ मानते थे।

किसी का भाई अपनी पत्नी के रहते बिना सन्तान मर जाए

“यदि किसी का भाई विवाह पश्चात निःसन्तान मर जाए”

बिना सन्तान

“सन्तान न उत्पन्न करने से पहले”

उसका भाई उसकी पत्नी से विवाह कर ले

“अपने मृतक भाई की पत्नी से विवाह करे”