hi_tn-temp/luk/19/45.md

1.2 KiB

बाहर निकालने लगा

“बाहर फेंकने लगा” या “खदेड़ने लगा” या “हटने पर विवश करने लगा”।

लिखा है

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “धर्मशास्त्र कहता है” या “धर्मशास्त्र में भविष्यद्वक्ताओं ने लिखा है। यह यशायाह की पुस्तक का उद्धरण है।

मेरा घर

“मेरा” शब्द परमेश्वर के लिए है।

प्रार्थना का घर

“मनुष्यों के लिए मुझ से प्रार्थना करने का स्थान”

डाकुओं की खोह

“डाकुओं कि छिपने का स्थान” यह एक रूपक है। इसका अनुवाद उपमा देकर भी किया जा सकता है, “डाकुओं की गुफा के समान”