hi_tn-temp/luk/18/38.md

936 B

उसने पुकार के कहा

“चिल्लाया” या “पुरजोर आवाज दी”

दाऊद की सन्तान

यीशु दाऊद का वंशज था। दाऊद इस्राएल का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण राज्य था।

मुझ पर दया कर

“मुझ पर तरस खा” या “मुझ पर कृपा कर”

आगे-आगे जा रहे थे

“जनसमूह में लोग”

चुप रहे

“शान्त रहे” या “चिल्लाए नहीं”

वह और भी चिल्लाने लगा

अर्थात वह और ऊँचे स्वर में चिल्लाने लगा या वह अविराम चिल्लाता जा रहा था।