hi_tn-temp/luk/18/11.md

1.1 KiB

x

(यीशु वही कथा सुना रहा है)

फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यों प्रार्थना करने लगा

इस वाक्यांश की मूल यूनानी भाषा स्पष्ट नहीं है। इसके संभावित अर्थ हैं, (1) फरीसी ने खड़े होकर अपने बारे में इस प्रकार प्रार्थना की” या (2) “फरीसी ने अकेले खड़े होकर प्रार्थना की”।

अन्धेर करनेवाला

अन्धेर करनेवाला मनुष्यों को विवश करके उनका समान ले लेता है, या “उन्हें डराकर”

उपवास

उपवास का अर्थ है, भोजन नहीं करना। फरीसी सप्ताह में दो दिन उपवास रखते थे।

कमाई का

आमदनी का