hi_tn-temp/luk/18/03.md

1.5 KiB

x

(यीशु वही कथा सुना रहा है)

विधवा

विधवा वह स्त्री होती है जिसका पति मर गया। यीशु के शिष्य उसे आरक्षित नारी समझे होंगे।

मेरा न्याय चुका कर

इसका अनुवाद हो सकता है, “उसे दण्ड दे” या “मेरा बदला चुका”

मेरा विरोधी

“मेरे शत्रु से” या “मुझे हानि पहंुचाने वाले से” यह कोर्ट केस में बंधी है। यह स्पष्ट नहीं कि उसने इस विधवा पर केस डाला है या इस विधवा ने उस पर केस डाला है।

परमेश्वर से डरता

“परमेश्वर का भय नहीं मानता”

मनुष्यों

“सामान्यतः मनुष्य”

मुझे सताती रहती है

इसका अनुवाद हो सकता है, “मुझे परेशान करती है”

मेरी नाक में दम कर दे

“मेरा जीना दुश्वार कर दे”

घड़ी-घड़ी आकर

“बार-बार आकर”