hi_tn-temp/luk/15/28.md

1.3 KiB

x

(यीशु वही कथा सुना रहा है)

कभी भी तेरी आज्ञा नहीं टाली

“सदैव तेरा आज्ञापालन किया है” या “तूने जो भी कहा वही किया है”।

आनन्द करता

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “उत्सव मनाऊं”

तेरा यह पुत्र

“यह तेरा पुत्र”, बड़ा पुत्र इस प्रकार रोष प्रकट करता है।

तेरी सम्पत्ति वैश्याओं में उड़ा दी

“तेरी सारी सम्पत्ति वैश्याओं पर गवां दी” या “तेरी सारी सम्पत्ति वैश्याओं में लुटा दी”

पाला हुआ बछड़ा

इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा कसता है, “सबसे अच्छा बछड़ा” या “बहुत चारा खिलाया हुआ बछड़ा” या “वह बछड़ा जिसे हम मोटा कर रहे थे”