hi_tn-temp/luk/11/49.md

2.2 KiB

x

(यीशु धर्म गुरूओं से ही बातें कर रहा है)

इसलिए

यह उंगली अभिव्यक्ति से संबन्धित है। परमेश्वर और भविष्यद्वक्ताओं को भेजेगा कि सिद्ध करे कि वह पीढ़ी अपने पूर्वजों के सदृश्य उनकी हत्या करेगी।

परमेश्वर की बुद्धि

“परमेश्वर ने अपनी बुद्धि के द्वारा कहा” या “परमेश्वर ने बुद्धिमानी से कहा”

“मैं.... भविष्यद्वक्ताओं और प्रेरितों को भेजूंगा

“मैं” अपने लोगों में भविष्यद्वक्ताओं और प्रेरितों को भेजूंगा”।

वे उनमें से कुछ को मार डालेंगे

“मेरे लोग कुछ भविष्यद्वक्ताओं और प्रेरितों को मार डालेंगे”।

जितने भी भविष्यद्वक्ताओं का लहू.... बहाया गया है सब का लेखा इस युग के लोगों से लिया जाएगा।

लहू बहाने का संदर्भ भविष्यद्वक्ताओं की हत्या से है। इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “जितने भी भविष्यद्वक्ताओं की आज तक हत्या की गई है उनके लहू का लेखा लिया जाएगा।

जकर्याह

वह संभवतः 2 इतिहास में वर्णित भविष्यद्वक्ता है, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का पिता नहीं।