hi_tn-temp/luk/11/43.md

1.2 KiB

x

(यीशु फरीसियों ही से बातें कर रहा है)

मुख्य-मुख्य आसन

“सम्मानित स्थान”

छिपी कब्रों के समान हो जिन पर लोग चलते हैं परन्तु नहीं जानते

यह एक उपमा है। फरीसी छिपी हुई कब्रों के सदृश्य थे क्योंकि वे सांसारिक रूप से शुद्ध दिखते थे परन्तु उनके कारण मनुष्य अशुद्ध होता था। यह समानता यू.डी.बी. में अधिक स्पष्ट की गई है।

छिपी कब्रें ।

ये कब्रें भूमि में खोद कर मृतकों को गाड़ने की थी। उन्हें सफेद पत्थरों से ढांका नहीं जाता था कि लोग उन्हें देख पाएं। यदि कोई कब्र पर चढ़ जाए तो वह अशुद्ध हो जाता था।