hi_tn-temp/luk/08/51.md

996 B

x

(उसकी पुत्री के मरने का समाचार सुनकर भी यीशु उसके घर जा रहा है)

घर में आकर

यीशु के साथ अन्य लोग भी थे, अतः इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “जब वे उसके घर पहुंचे तब यीशु .......”

पतरस, यूहन्ना, याकूब और लड़की के माता-पिता को छोड़कर

“उसने केवल पतरस, यूहन्ना और याकूब तथा उस मृतक लड़की के माता पिता को भीतर आने दिया”।

सब उसके लिए रो-पीट रहे थे

“सब लोग उस बालिका की मृत्यु पर दुःख मना रहे थे”