hi_tn-temp/luk/07/09.md

1.2 KiB

मैं तुम से कहता हूँ

यीशु यह कह कर अपनी आगे की आश्चर्यजनक बात पर बल दे रहा है।

मैंने इस्राएल में भी ऐसा विश्वास नहीं पाया

कहने का अभिप्राय यह है कि यीशु को इस्त्राएलियों में ऐसे विश्वास की आशा थी परन्तु उनमें ऐसा विश्वास नहीं था। गैरयहूदियों से तो उसे विश्वास की आशा ही नहीं थी परन्तु इस मनुष्य में वह विश्वास था। आपको यह अभिप्रेत जानकारी देने की आवश्यकता होगी जैसा यू.डी.बी. में किया गया है।

भेजे हुए लोगों ने

“वे लोग जिनसे सूबेदार ने यीशु के पास जाकर निवेदन करने का आग्रह किया था”।