hi_tn-temp/luk/06/22.md

1.4 KiB

x

(यीशु अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहा है)

धन्य हो तुम

धन्य हो तुम, “तुम परमेश्वर के अनुग्रहपात्र होगे” या “तुम लाभ उठाओगे” या “तुम्हारे लिए कैसा भला है।”

तुम्हें निकाल देंगे

“तुम्हारा बहिष्कार करेंगे” या “तुम्हारा परित्याग करेंगे”

तुम्हारी निन्दा करेंगे

“तुम्हारा अपमान करके आलोचना करेंगे”

मनुष्य के पुत्र के कारण

“मनुष्य के पुत्र के नाम पर” या “क्योंकि तुम मनुष्य के पुत्र से संबन्धित हो” या “क्योंकि वे मनुष्य के पुत्र का त्याग करते हैं”।

उस दिन

“जब वे ऐसा करे” या “जब ऐसा हो”

बड़ा प्रतिफल

“अच्छा लाभ” या “इसके कारण अच्छा उपहार है”