hi_tn-temp/luk/05/33.md

1.6 KiB

उन्होंने उनसे कहा,

“धर्म गुरूओं ने यीशु से कहा”

क्या हम बरातियों से.... उपवास करवा सकते हो?

यीशु इस आलंकारिक प्रश्न द्वारा उनकी परिचित स्थिति पर विचार करवा रहा था। इसका अनुवाद इस प्रकार भी हो सकता है, “दुल्हे के साथ विवाह में आनेवालों से उपवास करने के लिए कोई नहीं कहता है, क्योंकि दूल्हा उनके साथ है”।

बारातियों

“अतिथि” या “मित्र”। ये वे लोग है जो विवाह करने वाले पुरूष के साथी हैं।

परन्तु वे दिन आएंगे

“परन्तु एक दिन” (यू.डी.बी.) या “परन्तु शीघ्र ही”

दूल्हा उनसे अलग किया जायेगा

यह एक रूपक है। यीशु अपने बारे में कहता था। इसे स्पष्ट करने के लिए इसमें जोड़ा जा सकता है, “इसी प्रकार जब तक मैं उनके साथ हूँ वे उपवास नहीं कर सकते”।