hi_tn-temp/luk/04/08.md

1.5 KiB

यीशु ने उसे उत्तर दिया

“प्रतिक्रिया में कहा” या “उसकी बात काटते हुए कहा”

लिखा है

इसका अनुवाद ऐसा हो सकता है, “धर्मशास्त्र में लिखा है।” या “धर्मशास्त्र कहता है” या “धर्मशास्त्र में परमेश्वर ने कहा है” यीशु व्यवस्थाविवरण की पुस्तक से उद्धरण प्रस्तुत कर रहा है।

तू अपने प्रभु परमेश्वर को प्रणाम कर

यीशु धर्मशास्त्र को एक विधान का संदर्भ दे रहा है, जो उसके लिए शैतान की उपासना न करने का कारण है।

तुम

तू अर्थात पुराने नियम के लोग जिन्हें परमेश्वर का विधि-विधान दिया गया था। आप “तू” को एकवचन में काम में लें क्योंकि विधान का पालन करना प्रत्येक जन के लिए अनिवार्य था।

उसी की

उसे अर्थात प्रभु परमेश्वर की