hi_tn-temp/luk/04/01.md

1.3 KiB

फिर

अर्थात यूहन्ना द्वारा यीशु को बपतिस्मा देने के बाद। इसका अनुवाद हो सकता है, “फिर जब यीशु का बपतिस्मा हो गया”।

आत्मा के सिखाने में

इसका अनुवाद कर्तृवाच्य में किया जा सकता है, “आत्मा उसे ले गया”

शैतान उसकी परीक्षा करता रहा।

इसका अनुवाद हो सकता है, “शैतान ने परमेश्वर की आज्ञा न मानने के लिए उसे परखा”। स्पष्ट नहीं है कि संपूर्ण समय शैतान उसकी परीक्षा ले रहा था या केवल समय के अन्त में उसकी परीक्षा ली। इसका भी अनुवाद कर्तृवाच्य में किया जा सकता है। “वहां शैतान ने उसकी परीक्षा ली”।

उसने कुछ न खाया

“उसने” अर्थात यीशु ने।